भारत और भारतीयों के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि 2000 के बाद फिर से मिस वर्ल्ड का ताज एक भारतीय महिला के सर पर सज गया है, जी हाँ हरियाणा की मॉडल और मिस इंडिया मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2017 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है और भारत का नाम रोशन कर दिया है।
आपको बता दे कि इससे पहले यह ख़िताब 17 साल पहले 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने जीता था, प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीतते ही फिल्मों के काम करने लगी थी, उसके बाद से हर बार मिस वर्ल्ड के ताज से भारत को मायुश होना पड़ा लेकिन मानुषी छिल्लर इस बार खूबसूरती और स्मार्टनेस में सबको पछाड़ दिया।
यह प्रतियोगिता सान्या शहर एरिना में आयोजित हुई, मानुषी छिल्लर ने 108 देशों की सुंदरियों को पछाड़कर यह ख़िताब आपने नाम किया, उन्हें मिस वर्ल्ड 2016 की विजेता प्यूटरे रिको की स्टेफनी डेल वैले ने मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया।
इस प्रतियोगिता में इंग्लैंड की स्टेफनी हिल दूसरे स्थान पर रही, तीसरा स्थान मिस मेक्सिको की आंद्रे मेजा को मिला।
Related posts:- Please check it out
loading...
आपको बता दे कि इससे पहले यह ख़िताब 17 साल पहले 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने जीता था, प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीतते ही फिल्मों के काम करने लगी थी, उसके बाद से हर बार मिस वर्ल्ड के ताज से भारत को मायुश होना पड़ा लेकिन मानुषी छिल्लर इस बार खूबसूरती और स्मार्टनेस में सबको पछाड़ दिया।
यह प्रतियोगिता सान्या शहर एरिना में आयोजित हुई, मानुषी छिल्लर ने 108 देशों की सुंदरियों को पछाड़कर यह ख़िताब आपने नाम किया, उन्हें मिस वर्ल्ड 2016 की विजेता प्यूटरे रिको की स्टेफनी डेल वैले ने मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया।
इस प्रतियोगिता में इंग्लैंड की स्टेफनी हिल दूसरे स्थान पर रही, तीसरा स्थान मिस मेक्सिको की आंद्रे मेजा को मिला।
Related posts:- Please check it out
loading...
No comments:
Post a Comment